Bihar Road Accident: बिहार के मुंगेर में एक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. यह घटना बरियारपुर थाना इलाके के फुलकिया मोड़ की है. मृतकों की पहचान शुभम कुमार (17) और आनंद कुमार (15) के रूप में हुई है. दोनों कुमारपुर के रहने वाले बताए गए हैं. इस दुर्घटना में जख्मी सोनू कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सड़क किनारे खड़ी बस में टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, बरियारपुर थाना इलाके के फुलकिया मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई जबकि एक किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी मिली है कि पड़िया पंचायत के कुमारपुर गांव के तीन दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कल्याणपुर की तरफ मोबाइल से रील्स बनाते हुए जा रहे थे. जैसे ही ये लोग फुलकिया मोड़ के समीप पहुंचे वैसे ही बाइक ने सड़क पर खड़ी एक बस में टक्कर मार दी.
एक दोस्त ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस हादसे में शुभम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आनंद कुमार ने मुंगेर सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, बाइक सवार सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तेज रफ्तार में हादसा
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल की गति काफी तेज थी. बाइक सवार किशोर का ध्यान रील्स बनाने पर था और यही वजह है कि बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. मृत शुभम कुमार इंटर में पढ़ता था. जबकि आनंद कुमार दशवीं का छात्र था. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में एक कॉल पर आपके घर पहुंच जाएगी बाइक टैक्सी, रोजाना लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

