35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण ठगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कान की बाली बरामद

महिला से ठगी किये गये कान की बाली को भी बरामद किया.

नौवागढ़ी के राधिक ज्वेलर्स के संचालक एवं सीताकुंड के एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त तारापुर ————————- वृद्ध महिला से बहला फुसलाकर आभूषण ठगी मामले में तारापुर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी सहित एक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. तारापुर पुलिस ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से नौवागढ़ी बाजार स्थित राधिक ज्वेलर्स के संचालक को गिरफ्तार किया और उसके पास से ठगी किये गये दो कान की बाली को भी बरामद किया. इस संबंध में तारापुर के अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को आदर्श नगर सुल्तानगंज के मंगल कुमार एवं ऋतिक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था. जबकि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में अहम जानकारी भी दी थी. दोनों आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कांड के आइओ दरोगा कमलेश्वरी यादव ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी की. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी स्थित राधिका ज्वेलर्स के मालिक उत्तम कुमार को गिरफ्तार किया गया और महिला से ठगी किये गये कान की बाली को भी बरामद किया. जबकि सीताकुंड निवासी अविनाश कुमार को टीवीएस राइडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया और उसकी मोबाइल को भी जब्त किया. आइओ ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार की छापेमारी की जायेगी. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. ———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel