संग्रामपुर. बाढ़ के कारण वैसे ही प्रखंड क्षेत्र में नदियां उफान पर है. इस बीच सोमवार की सुबह संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के महानय नदी पुल के पास उस समय एक बड़ा हादसा टल गया. जबकि पुल पर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रक होकर सीधे पुल के किनारे जाकर फंस गया. गनीमय यह रही की ट्रक का पिछला भाग पुल और नदी के बीच फंस गया. जिससे ट्रक नदी में नहीं गिरा. इधर पुल के बीचोबीच ट्रक के फंस जाने से पुल पर जाम की स्थिति बन गयी. हाल यह था कि ट्रक को हटाने में जहां घंटो लग गया. वहीं इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही ट्रक के नीचे से पुल पार करते दिखे. दरसल बाढ़ के कारण महाने नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस बीच सोमवार की सुबह आठ बजे पुल से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक की आंखें झपकी और ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के बीच सीधे होकर पुल के किनारे से टकरा गया. जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा पुल के बाहर निकल गया. गनीमत थी कि ट्रक का पिछला भाग पुल से टकराकर फंस जाने के कारण ट्रक पुल पर ही रूक गया. हलांकि इस दौरान ट्रक का पिछला भाग पुल से बाहर नदी पर लटता रहा. जिससे ट्रक नदी में गिरने से बच गया. इधर ट्रक के बीच पुल पर सीधे होकर फंस जाने से वहां जाम की स्थिति बन गयी. इस दौरान पुल पार कर रहे लोग जान जोखिम में ही डालकर ट्रक के नीचे से ही पुल पार करते रहे. जबकि ट्रक चालक व अन्य स्थानीय लोग ट्रक को निकालने में लगे रहे. हलांकि खबर लिखे जाने तक देर शाम ट्रक को पुल से हटाने में पुलिस और ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल के दोनों ओर तीखा मोड़ है. जहां तेज रफ्तार वाहनों के आने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

