बिहार राज्य खेल प्राधिकरण आयोजित कर रहा शिविर, खिलाड़ियों को किया जा रहा प्रशिक्षित
मुंगेर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 खो-खो नेशनल प्रतियोगिता को लेकर बिहार स्टेट खो-खो बालक एवं बालिका टीम के खिलाड़ियों के लिए मुंगेर के इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण आयोजित कर रही है. मुख्य अतिथि एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने नारियल फोड़ कर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया.जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 खो-खो नेशनल प्रतियोगिता गया में 4 मई से 15 मई तक आयोजित है. जिसमें ऑल इंडिया के आठ राज्य की टीमें भाग ले रही है. जिसमें बालक-बालिका बिहार स्टेट टीम भाग ले रही है. दोनों टीमों के लिए 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिन्हें इंडोर स्टेडियम में 20 दिनों तक प्रशिक्षकों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि नेशनल प्रतियोगिता में बिहार टीम बालक-बालिक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर सके. मौके पर जिला खेल कार्यालय के प्रधान सहायक मनीष कुमार, लिपिक ऋषि कुमार, संजय कुमार, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रतिनिधि सुभाष कुमार पटेल, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

