मुंगेर.
रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच में सोमवार को पोलो मैदान मुंगेर में जिला लीग का अहम मुकाबला मुंगेर टाउन क्लब और गालिमपुर के बीच खेला गया. खेल प्रारंभ होने से पहले मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण उर्फ बब्बन सिंह, फकीरा यादव, अनिल कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार पूर्व एथलीट देवी लाल ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया. गालिमपुर की टीम प्रारंभ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एक-दो अटैक किया, लेकिन मुंगेर टाउन क्लब के गोलकीपर ने उसका बचाव करते हुये प्रयास को असफल कर दिया. इस बीच मुंगेर टाउन क्लब की तरफ से 27 वें मिनट में पहले गोल 9 नंबर जर्सी वाले विक्रम मुर्मू ने किया. पहले हाफ तक मुंगेर टाउन क्लब 1-0 से आगे चली. दूसरे हाप में खेल जब प्रारंभ हुआ, टाउन क्लब ने कई अच्छे अटैक किये. जिसे गलीमपुर के डिफेंडर ने अच्छे कवरिंग के साथ विफल कर दिया. वहीं खेल के 52 वें मिनट में मुंगेर टाउन क्लब के 10 नंबर जर्सी अशोक कुमार ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़ दिला दी. जबकि अंत तक गालिमपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. जिसके बाद मुंगेर टाउन क्लब की टीम विजेता घोषित की गयी. बेस्ट 22 का अवार्ड मुंगेर टाउन क्लब के अशोक कुमार को दिया गया. निर्णायक मंडली में मो राजी, सुधांशु कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार थे. इधर मंगलवार को मुंगेर चक दे और मय पीर पहाड़ टीम के बीच मुकाबला होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

