बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में प्रेक्षागृह में कस्तूरबा दिवस समारोह का किया गया आयोजन
मुंगेर. बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रेक्षागृह में कस्तूरबा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर जिले के मैट्रिक एवं इंटर 2025 के टाॅपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार, डीपीओ स्थापना आनंद वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.जिलाधिकारी ने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों की छात्राओं को आवासन के साथ बेहतर व उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए वर्ष 2004 में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालन शुरू किया गया. जिसका आज 21 साल पूरा हो गया. इन 21 वर्षों में यहां से पढ़ने वाली कितनी छात्र-छात्राएं आज अच्छे मुकाम पहुंच चुकी है और विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रही होंगी. आज भी यहां छात्राएं अध्ययनरत है. जिनको बेहतर से बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से पठन-पाठन के विषय पर भी चर्चा की और सभी छात्राओं से कहा कि आप किसी से कम नहीं है. उन्होंने सरकार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य योजनाओं की चर्चा की और इसका लाभ उठाने की अपील की. डीएम ने टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दर्जनों छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है