28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर आज सात घंटे का लगेगा मेगा ब्लॉक, नहीं चलेगी ट्रेन

मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अलग-अलग दो स्टेशनों के बीच लोअर हाइट सब-वे के निर्माण के सिलसिले में रविवार को 7 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अलग-अलग दो स्टेशनों के बीच लोअर हाइट सब-वे के निर्माण के सिलसिले में रविवार को 7 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इस कारण इस रेलखंड से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. रेलवे द्वारा दी गयी अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि सुल्तानगंज और गनगनिया रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 331/629 के निकट सबवे कार्य को लेकर प्रातः 9:30 बजे से संध्या 16:30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा, जबकि इसी रेलखंड के नाथनगर और अकबरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 316/767 के बीच सबवे के निर्माण कार्य को लेकर प्रात 9:15 बजे से संध्या 16:15 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण दो जोड़ी डेमू और मेमू ट्रेन कैंसिल रहेगी. वहीं 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आयेगी और यह ट्रेन किऊल से झाझा होते हुए दुमका चली जायेगी. 13409 मालदा टाउन किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आयेगी और भागलपुर तक ही रहेगी. जबकि 13410 डाउन किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से ही मालदा टाउन के लिए रवाना हो जायेगी. 13241 प बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आयेगी और कि़ऊल तक ही रह जायेगी. इसके अतिरिक्त अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को दानापुर डिवीजन में एक घंटा के लिए कंट्रोल किया जायेगा. ——————— * 12367 अप भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:55 बजे के बजाय रीशेड्यूल्ड टाइम संध्या 16:15 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. * 13419 अप भागलपुर मुजफ्फरपुर जन सेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:05 बजे के बजाय संध्या 16:25 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी. * 53408 डाउन जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर जमालपुर से अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:08 बजे के बजाय संध्या 16:08 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel