21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पीएम करेंगे मुंगेर के 520 करोड़ से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व नेटवर्क का उद्घाटन

नमामि गंगे परियोना के अंतर्गत मुंगेर शहर में 520 करोड़ की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी से वर्चुअल मोड में करेंगे

मुंगेर. नमामि गंगे परियोना के अंतर्गत मुंगेर शहर में 520 करोड़ की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी से वर्चुअल मोड में करेंगे. जिसका लाइव प्रसारण मुंगेर में किया जायेगा. उद्घाटन समारोह को लेकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शेरपुर में कार्य एजेंसी बुडको और निर्माण एजेंसी द्वारा तैयारी की जा रही है. पीएम के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए बड़ा एलसीडी स्क्रीन लगाया जा रहा है. जबकि अतिथि व आम जनता के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. बताया गया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, महापौर, उप महापौर, सभी वार्ड पार्षद को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. बुडको के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे इस योजना का प्रधानमंत्री द्वारा गयाजी से वीसी के माध्यम से किया जायेगा. बता दें कि शहर के शेरपुर में 3 एकड़ में 30 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया गया है. जबकि 170 किलोमीटर सीवरेज पाइप लाइन नेटवर्क तैयार किया गया है. 5 पंपिंग स्टेशन बनाये गये हैं. इस योजना के तहत 15 हजार 200 घरों को सीवरेज पाइप लाइन से कनेक्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel