मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 में नामांकित विद्यार्थियों को सोमवार से दो दिनों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया है. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. जिसके बाद 18 अगस्त से विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 27 केंद्रों पर आरंभ करेगा. विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-2 व 4 के वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. वैसे विद्यार्थियों के लिये अंतिम रूप से 11 और 12 अगस्त को परीक्षा फॉर्म भरने के लिये पोर्टल खोला गया है. जिसमें ऐस विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करते हुये परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसमें विद्यार्थियों को 600 रूपये परीक्षा फॉर्म तथा 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ कुल 700 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 18 अगस्त से स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 27 केंद्रों पर 18 अगस्त से आरंभ की जायेगी. जो 27 अगस्त तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय द्वारा सभी विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार प्रतिदिन की परीक्षा होगी. इसमें एमजेसी तथा एमआईसी विषयों को चार, एमडीसी विषयों को तीन तथा एईसी, एसईसी तथा भीएसी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

