मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण हवेली खड़गपुर मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने कहा है कि अपराध नियंत्रण के लिए थाना क्षेत्र के हॉट स्पॉट वाले स्थानों की निगरानी करें और दागियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करें. वे बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, खड़गपुर का निरीक्षण कर रहे थे. डीआइजी ने अनुमंडल के सभी थानाें में दर्ज कांडों एवं पंजियों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, लूट, गृहभेदन, चोरी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से संबंधित थाना के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्र को चिन्हित कर सक्रिय रूप से निगरानी करें और अभिलेख, रिकॉर्ड, लूट पंजी, डकैती पंजी, त्रुटि पंजी, गिरोह पंजी को अद्यतन करें. उन्होंने बेहतर टीमवर्क स्थापित कर कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी दागियों को चिह्नित कर निरंतर निगरानी करने के साथ ही कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि खड़गपुर में क्राइम कंट्रोल हुआ है. जिससे बेहतर पुलिसिंग को दर्शाता है. उन्होंने एसडीपीओ को निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर सभी लंबित मामले का निष्पादन करें. मौके पर एसडीपीओ चंदन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित कई थानाें के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है