19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैजिक वाहन की टक्कर से तीन घायल, शराब के नशे में मिला चालक

खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के एनएच-333 पर लोहची गांव के समीप कार व मैजिक वाहन के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में तीन लोग घायल हो गये.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के एनएच-333 पर लोहची गांव के समीप कार व मैजिक वाहन के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. इसके बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस बीच मैजिक वाहन चालक शराब के नशे में पाया गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि बेगूसराय जिले के राजोपुर निवासी मोहन यादव, मिथिलेश यादव और मणिकांत यादव खड़गपुर प्रखंड के बड़ी मंझगांय बिंद टोला गांव में पुष्प कुमार के यहां श्रद्धा भोज में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे कार पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इधर, सूचना पर शामपुर थाना की डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मैजिक वाहन चालक मुंगेर निवासी मुखिया मंडल को शराब के नशे में पाया. शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मैजिक वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. सभी घायलों का इलाज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel