20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली व जुमे को लेकर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, प्रशासन ने कर रखी है तैयारी

होली व जुमे को लेकर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, प्रशासन ने कर रखी है तैयारी

मुंगेर. मुंगेर में इस बार 13 मार्च को होलिका दहन (अगजा) और 14 एवं 15 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. जबकि 14 मार्च को ही माहे ए रमजान का दुसरा जुमा है. जिसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का कड़े इंतजाम किये गये हैं. मुंगेर को संवेदनशील मानते हुए पुलिस मुख्यालय ने बीसैफ की एक कंपनी मुंगेर पुलिस को मुहैया करायी है. सुरक्षा में लगाये जायेंगे 700 से अधिक पुलिसकर्मी एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस बार होली का त्योहार और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन पड़ रहा है. वैसे तो मुंगेर के लोग हमेशा से एक दूसरे के पर्व में शरीक हो कर मिल्लत व भाईचारा की मिशाल पेश करते आये हैं. लेकिन एहतियातन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. होली को लेकर संवेदनशील स्थल चिह्नित करते हुए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. जिसमें 700 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया जायेगा. शहर से लेकर गांव तक संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी को तैनात किये गये हैं. जबकि गश्ती की अलग से व्यवस्था की गयी है. क्यूआरटी टीम भी बनायी गयी है. जो लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगी. साथ ही थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में उस दिन त्योहार समाप्ति तक गतिमान रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मुंगेर जिला को अतिरिक्त एक कंपनी बीसैफ मिला है. जिसमें 100 जवान है. जिनको होली पर सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया जायेगा. —————————————————- बॉक्स —————————————————— थानाध्यक्षों को दिया गया है विशेष निर्देश मुंगेर : होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. एसपी ने विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की पहचान कर धारा 107 एवं एवं बाउंड डाउन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ताकि विधि-व्यवस्था में कोई खलल पैदा न कर सके. एसपी ने कहा कि मुंगेर की जनता का हमेशा से पुलिस को सहयोग मिलता रहा है. पुलिस जनता से समन्वय स्थािपित कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें