15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी बोलने वाले लोगों में हिंदी के प्रति हीनता ग्रंथि को दूर करने की जरूरत : अरूण

भारत जैसे बहुभाषी देश में संपर्क भाषा के रूप हिंदी की वकालत करते हुए इसके प्रसार में नवोदय विद्यालयों की भूमिका की सराहना की.

काव्य पाठ, अनुवाद, सुलेखन प्रतियोगिता और हिन्दी प्रश्नोत्तरी में छात्रों ने लिया हिस्सा हवेली खड़गपुर ——————————— नगर के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य अरुण कुमार के मार्गदर्शन में रविवार को हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य समेत विद्यालय के शिक्षकों ने आधुनिक हिंदी के पुरोधा भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी प्रशस्ति गीत से हुआ. प्राचार्य ने राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मातृभाषा के रूप में हिंदी बोलने वाले लोगों में हिंदी के प्रति हीनता ग्रंथि को दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने भारत जैसे बहुभाषी देश में संपर्क भाषा के रूप हिंदी की वकालत करते हुए इसके प्रसार में नवोदय विद्यालयों की भूमिका की सराहना की. अभिव्यक्ति की सरलता की दृष्टि से हिंदी भाषा में भाव और विचारों की सहजता का उल्लेख करते हुए उन्होंने शासकीय कार्यों में इसके अधिकाधिक प्रयोग की आवश्यकता पर जोर दिया. हिंदी शिक्षक अजय कुमार ने भाषा को सभ्यता और संस्कृति का वाहक बताते हुए विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय के समृद्ध पुस्तकालय में उपलब्ध पाठ से इतर हिंदी साहित्य की पुस्तकों के परायण की प्रेरणा दी. एक पखवाड़े तक चलने वाले इस आयोजन में काव्य पाठ, अनुवाद, सुलेखन और हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शिक्षक एसके नीरज, अजय कुमार और उमर पाल के निर्देशन में संपन्न हुआ. निर्णायक मंडली में केसी कुमार, राकेश कुमार, नेहा कुमारी और सुजीत चौबे शामिल थे. मौके पर पीके सुंदरम, संजय कुमार, संगीत शिक्षक राजीव कुमार, कला शिक्षिका निधि कौशल, पुस्तकालयाध्यक्ष दिलीप कुमार, सीसीए कप्तान मनीष कुमार, रागिनी कुमारी का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel