15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में हुई चोरी का सुबह पुलिस ने किया उद्भेन, एक गिरफ्तार

चोरी के जेवरात को गला कर सिक्का बनाने वाले स्वर्ण कारोबारी बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

घर में लगे सीसीटीवी से चोरों की हुई शिनाख्त

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नाई टोला में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इसका उद्भेदन 12 घंटे के अंदर बुधवार की सुबह पुलिस ने कर लिया. इसके साथ ही चोरी में शामिल एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चोरी के जेवरात को गला कर सिक्का बनाने वाले स्वर्ण कारोबारी बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने स्वर्ण कारोबारी के दुकान से सोने-चांदी के जेवरात व सिक्का बरामद किया है.

पांच लाख नकद समेत लाखों के जेवरात की हुई थी चोरी

कासिम बाजार नाई टोला निवासी अमन कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को पूरा परिवार हेरूदियारा अपने पैतृक घर चले गये थे. बुधवार की सुबह जब वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. जब अंदर प्रवेश किया तो गोदरेज, अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस को बताया कि उसके घर से चोरों ने चार लाख रुपया नकद समेत सोने व चांदी के लाखों रुपये के जेवरात, डायमंड सेट सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. मनी बैंक तोड़ कर उसमें रखे लगभग 1.75 लाख रुपये एवं उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर लिया था. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बुधवार की सुबह लिखित आवेदन दिया.

12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार

बुधवार की सुबह आवेदन मिलते ही कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप मामले में उद्भेदन में जुट गयी. उन्होंने सर्वप्रथम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. इसमें दो चोर घर में चोरी करते व घर से चोरी का सामान लेकर जाते दिखे. पुलिस ने दोनों चोरों की पहचान की और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में पुलिस ने लल्लूपोखर सहनी टोला में छापेमारी कर राजेंद्र सहनी के पुत्र बुलबुल कुमार को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने एक अन्य चोर का नाम व पता बताया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

स्वर्ण कारोबारी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

गिरफ्तार चोर बुलबुल तांती ने पुलिस को बताया कि उसने चुआबाग आदित्य विजन के समीप गली में स्थित स्वर्ण कारोबारी अशोक पोद्दार के पास चोरी किये गये जेवरात को बेच दिया था. जब पुलिस ने वहां छापेमारी की तो चोरी के कुछ जेवरात बरामद हुए, जबकि सोने के जेवरात को गला कर उसका सिक्का तैयार कर दिया गया था. हालांकि पुलिस ने वहां से क्या-क्या बरामद किया. इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन दोनों को हिरासत में लेकर थाना चली आयी. जहां दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है.

कहती हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मंगलवार की रात नाई टोला निवासी अमन कुमार के घर हुई चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लल्लूपोखर सहनी टोला से एक चोर बुलबुल कुमार को गिरफ्तार किया. उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जबकि चोरी का स्वर्ण आभूषण खरीदने वाले स्वर्ण कारोबारी बाप-बेटा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी इस मामले में छापेमारी चल रही है. छापेमारी पूर्ण होने पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel