जमालपुर. प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर के शुक्रवार को जमालपुर पहुंचने पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के पदाधिकारी ने उन्हें सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. यूनियन ने पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में ऑर्थोपेडिक्स, महिला रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट और जनरल फिजिशियन स्पेशलिस्ट डॉक्टर को अविलंब पदस्थापित करने की मांग की. इसके अतिरिक्त अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का दर्जा देने, बीआर सिंह सियालदह रेफर किए गए मरीजों को जांच के नाम पर वापस दोबारा जमालपुर भेज दिया जाता है, इसलिए उचित जांच कर जमालपुर से रेफर किए गए मरीजों का इलाज वहां करवाने की व्यवस्था करने, मुख्य रेलवे अस्पताल जमालपुर में रोगियों की सुविधा को देखते हुए पटना भागलपुर बेगूसराय शहरों में निजी अस्पताल से टाइप करने की व्यवस्था करने, मालपुर मुख्य रेलवे अस्पताल में सभी रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने, जमालपुर में रोगियों की सुविधा को देखते हुए सिटी स्कै,न एमआरआई मशीन लगवाने की व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जमालपुर का स्थानांतरण किया जाने की मांग की गयी. मौके पर शाखा सचिव परमानंद कुमार, अनिल प्रसाद यादव, कमोज कुमार, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु पासवान, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

