25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

2026 तक मेडिकल कॉलेज निर्माण का लक्ष्य, डेढ़ साल बाद चल रहा फाउंडेशन कार्य

मेडिकल कॉलेज के साथ बनने वाले 630 बेड के हॉस्पीटल में मरीजों के परिजनों के लिये 100 बेड के आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– बांक पंचायत के मंगरा पोखर में बन रहे 603.68 करोड़ के मेडिकल कॉलेज का 25 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

– मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये अबतक सरकार से मिला 55 करोड़

मुंगेर

मुंगेर के बांक पंचायत के मंगरा पोखर में 25 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. जिसका निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होना है, लेकिन शिलान्यास के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अबतक मेडिकल कॉलेज के फाउंडेशन का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में 100 बेड के मॉडल अस्पताल की तरह मुंगेर के लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिये भी लंबा इंतजार करना होगा. हलांकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार से 603.68 करोड़ की लगात से बनने वाले मुंगेर मेडिकल कॉलेज के लिये 55 करोड़ रूपये की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है.

डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है फाउंडेशन कार्य

150 नामांकन क्षमता के साथ 630 बेड अस्पताल वाले मुंगेर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को बीएमएसआईसीएल को साल 2026 तक पूरा करना है, लेकिन निर्माण कार्य आरंभ होने के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अबतक मेडिकल कॉलेज के फाउंडेशन का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. जबकि फाउंडेशन कार्य के बाद 150 सीटों पर नामांकन की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण 23,650 स्क्वायर एरिया में 92 करोड़ 80 लाख की लागत से किया जायेगा. इसके अतिरिक्त इसके लिये हॉस्टल, इंर्टन हॉस्टर तथा आवासीय भवन होगा. जबकि मेडिकल कॉलेज के साथ बनने वाले 630 बेड के हॉस्पीटल में मरीजों के परिजनों के लिये 100 बेड के आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसका निर्माण 2,535 स्क्वायर एरिया में 7 करोड़ 46 लाख की लागत से होगा. अब ऐसे में 2026 तक मुंगेर के लोगों को मेडिकल कॉलेज मिलना मुश्किल ही है.

1.19 लाख वर्गमीटर में होना है पूरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण

मुंगेर मेडिकल कॉलेज का निर्माण बीएमएसआईसीएल द्वारा दिये गये मॉडल के आधार पर तैयार प्राक्कलन के अनुसार किया जा रहा है. चिकित्सा महाविद्यालय के ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण सभी छात्र-छात्राओं के लिये कुल 830 बेड एवं आवासीय भवन का प्रावधान किया गया है. प्राक्कलन में भवन निर्माण के अतिरिक्त चिकित्सीय उपकरण, फर्निचर, 11 मॉडूयलर ऑपरेशन थियेटर, सभी बेड प मेडिकल गैस पाइपलाइन, सीएसएसडी, लाउड्री, किचन आदि का प्रावधान भी किया गया है. जबकि प्राक्कलन के अनुसार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण की लागत प्रति वर्गफीट 3700 रूपये है. जबकि आवासीय एवं छात्रावास भवन की लागत प्रति वर्गफीट 2767 रूपये है. जो लिफ्ट के साथ है. इस परियोजना में भवन निर्माण का कुल क्षेत्रफल 1,19,414 वर्गमीटर है.

सरकार से अबतक मिल चुका है 55 करोड़

603.68 करोड़ की लागत से बन रहे मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये सरकार से अबतक कुल 55 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंगेर मेडिकल कॉलेज कॉलेज के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17.9.2024 को पहले किस्त के रूप में 20 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली. जिसके बाद 30 जनवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही इसके लिये कुल 25 करोड़ रूपये की स्वीकृति सरकार से मिली. वहीं 10 मार्च 2025 को तीसरे किस्त में मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिये 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति सरकार से मिली है.

कहते हैं बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक

बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि मुंगेर मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित मॉडल के अनुसार फाउंडेशन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं अब निर्माण कार्य को शीध्र आरंभ कर तेजी से पूरा किया जायेगा.

—————————————————-

बॉक्स

—————————————————–

मुंगेर मेडिकल कॉलेज का प्रस्तावित मॉडल

मॉडल के अनुसार प्रस्तावित भवन एरिया प्राक्कलित राशि

– 150 सीट वाले मेडिकल कॉलेज 23,650 स्क्वायर 92.80 करोड़

– 630 बेड वाले अस्पताल भवन 56,700 स्क्वायर 235.61 करोड़

– 720 बेड का हॉस्टल भवन 26,850 स्क्वायर 79.20 करोड़

– 110 बेड का इंर्टन हॉस्टल भवन 4,510 स्क्वायर 13.70 करोड़

– आवासीय भवन 4,760 स्क्वायर 15.26 करोड़

– मनोरजन केंद्र 410 स्क्वायर 1.21 करोड़

– परिजनों के 100 बेड का आवासन 2,535 स्क्वायर 7.46 करोड़

– बाउंड्रीवॉल, रेन हार्वेस्टिंग आदि 16.17 करोड़

– इलेक्टिकल कार्य, सीसीटीवी आदि 23.43 करोड़

– फर्निचर कॉलेज व हॉस्पीटल के लिये 27.59 करोड़

– ओटी, किचन, लाउंड्री सहित अन्य 21.01 करोड़

– मेडिकल उपकरण 60 करोड़B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel