मुंगेर. बिहार पेंशन समाज शाखा मुंगेर के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें महंगाई, रेलवे टिकट पर दिये जा रहे रियायत सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर पेंशनर समाज के लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. जिसके कारण पेंशनर मानसिक पीड़ा से जूझ रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों का जनवरी 2020 से माह 2021 तक अर्थात 18 माह के महंगाई भत्ता को स्थगित रखा गया है. महंगाई को देखते हुए इसका भुगतान शीघ्र किया जाय. 65 लाख पेंशनरों को रूपांतरित राशि की कटौती पर कई राज्य के हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया कि 15 वर्षों तक रूपांतरित राशि की कटौती जारी रखना न्यायोचित नहीं है. इसको लेकर मुंगेर जिला पेंशन समाज ने भी हाई कोर्ट में रिट दायर किया है. पुरानी पेंशन को पूर्व की तरह चालू करने की जरूरत है. पूर्व से प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट पर 40 प्रतिशत रिकायत की सुविधा को बहाल किया जाय और चिकित्सा भत्ता को 10 हजार किया जाय. बैठक में सचिव लालबहादुर पासवान, राजनाथ यादव, नरेश प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, उमेंश नंदन कुमार, सरयुग मेहता सहित जिला व प्रखंड कार्यसमिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

