डीएम ने औद्योगिक इकाइयों से जुड़े उद्यमियों के साथ किया संवाद कार्यक्रम
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के तत्वावधान में लखीसराय जिले के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े उद्यमियों के साथ उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवादात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के उद्यमियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को जानना तथा औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार सृजन को गति देना रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार का स्पष्ट संकल्प है शहरीकरण, औद्योगीकरण एवं रोजगार सृजन. उन्होंने कहा कि यदि गांव स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जायें और उसके बाद औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाय, तो स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे लोग अपने ही जिले और शहर में रहकर सम्मानजनक आजीविका कमा सकेंगे तथा अपने परिवार और बच्चों के साथ बेहतर जीवन व्यतीत कर पायेंगे. उद्यमी संवाद के दौरान जिले के विभिन्न उद्यमियों ने उद्योग स्थापना, वित्तीय सहायता, बैंक ऋण, आधारभूत संरचना, विद्युत आपूर्ति, परिवहन, भूमि उपलब्धता, विपणन तथा विभागीय समन्वय से संबंधित अपनी समस्याएं और सुझाव रखे. डीएम ने सभी उद्यमियों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाय. डीएम ने यह भी घोषणा की कि प्रत्येक सप्ताह एक दिन जिले के उद्यमियों के साथ नियमित बैठक आयोजित की जायेगी, ताकि निरंतर संवाद बना रहे. इन बैठकों में उद्यमियों से फीडबैक लिया जायेगा, उस पर मंथन किया जायेगा और व्यावहारिक समाधान निकालकर उन्हें धरातल पर लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन उद्यमियों को सहयोगी के रूप में देखता है और जिले के औद्योगिक विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सरकार के व्यापक लक्ष्य की चर्चा करते हुए कहा कि “दोगुना रोजगार, दोगुनी आय, समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति और देश की उन्नति” सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन उद्योगों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीइओ यदुवंश राम, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

