13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 लाख की लागत से बना खादान्न गोदाम बना पशु चाराघर

23 लाख की लागत से बना खादान्न गोदाम बना पशु चाराघर

मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के समीप एक दशक पहले 23 लाख की लागत से बना एफसीआइ गोदाम का निर्माण कराया गया था. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. प्रशासनिक उदासीनता के कारण अबतक इस अनाज गोदाम का उपयोग नहीं हो पा रहा है. अब इस गोदाम का अतिक्रमण कर यहां पशुओं का चारा रखा जा रहा है. दुसरी ओर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न उठाने के लिए 10 किलोमीटर दूर खड़गपुर एफसीआइ गोदाम जाना पड़ता है. जिससे अनाज के कालाबाजारी का खेल भी होता है. अनुमंडल मुख्यालय खड़गपुर से एफसीआइ गोदाम का संचालन होने के कारण कई समस्या डीलरों व उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. हाल यह है कि प्रखंड में जनवितरण केंद्रों तक अनाज पहुंचाने के लिये 23 लाख की लागत से अनाज गोदाम बना तो दिया गया, लेकिन यहां अनाज नहीं रखे जाने से यह केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. वैसे तो गोदाम निर्माण के बाद कई वर्षों तक एप्रोच पथ के मिट्टी भराई नहीं होने के कारण गोदाम संचालन नहीं हो पा रहा था. एप्रोच पथ एवं सड़क बनने के बाद भी सालों से गोदाम बंद पड़ा है. अधिकारी केवल एक सप्ताह में इसे चालू करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. प्रखंड के डीलर संजीव कुमार, सौरभ, प्रमोद मंडल, अजय दास, प्रेम शंकर आदि ने बताया कि एफसीआइ गोदाम तो प्रखंड में सालों पहले बना दिया गया, लेकिन अबतक 10 किलोमीटर दूर खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय जाकर अनाज उठाना पड़ता है. जिससे न केवल राजस्व व डीलरों का अतिरिक्त खर्च बचेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने बताया कि सरकार को जल्दी से इस गोदाम को चालू करना चाहिए, ताकि प्रखंड के डीलरों को यहां के गोदाम से गेहूं व चावल का उठा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel