जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर भारतीय रेल का एक अहम हिस्सा है. यह अतीत की गौरवमई उपलब्धियां के साथ वर्तमान में भारतीय रेल के लिए बड़ी आशाओं, असीम संभावनाओं एवं अनन के अक्षरों की प्रतिपूर्ति के साथ 16 3वां वर्ष पूरा कर चुका है तथा राष्ट्र की सेवा में यह निरंतर लगा हुआ है. इसी सिलसिले में इस कारखाना ने एक महीने में सर्वाधिक 105 वैगन का निर्माण कर भारतीय रेल में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल ने बताया गया कि 1862 से लेकर आज तक इस कारखाना ने भारतीय रेल को न सिर्फ तकनीकी मजबूती प्रदान की है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसमें कारखाना के कर्मचारियों की मेहनत निष्ठा और कौशल ने देश की रेल व्यवस्था को सशक्त करने में लगातार योगदान दिया है. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने बताया कि इसी वर्ष के जनवरी माह में अबतक का सर्वाधिक 105 बैगनों का निर्माण कारखाना ने इतिहास रच दिया है. न केवल वैगन निर्माण क्षेत्र में, बल्कि वैगन पीओएच क्षेत्र में भी रेल कारखाना ने उपलब्धि हासिल की है. इस सिलसिले में बीते जनवरी महीने में अबतक का सर्वाधिक 751 वैगन का पीओएच किया गया है. जबकि दूसरा सर्वाधिक 716 वैगन का पीओएच भी इसी वर्ष जुलाई महीने में किया गया. जो एक उपलब्धि है. रेल इंजन कारखाना को रेलवे बोर्ड द्वारा जो भी चुनौती पूर्ण कार्य मिलता है. उसे यहां के कुशल कारीगरों द्वारा समय पर पूरा किया जाता है. जो रेल इंजन कारखाना जमालपुर की एक पहचान बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

