मुंगेर. नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों के जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला है. डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर निगम शहरवासियों से प्रतिमाह 30 रूपया वसूलेगी. अर्थात प्रति वर्ष 360 रूपया वसूल करेंगी. बताया जाता है कि 2 जून 2025 को हुई सशक्त स्थाई समिति की बैठक में शहरवासियों से डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर 30 रूपया प्रतिमाह चार्ज वसूली पर मुहर लगायी गई थी. नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए नगर निगम के टैक्स इंचार्ज धीरज कुमार को निर्देश दिया कि सशक्त स्थाई समिति की बैठक में यूजर चार्ज के जिस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है. उसका पालन कराना सुनिश्चित किया जाय.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

