हवेली खड़गपुर
शनिवार की रात नगर के ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुरमई आयोजन किया गया. संगीत शिक्षक पंडित अरुण कुमार पाठक के मार्गदर्शन व अभिषेक पाठक के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ संगीत साधकों ने सुरीली भजन की प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती और गणेश वंदना से हुआ.
कार्यक्रम में रिया कुमारी ने सत्यम शिवम सुंदरम… भजन प्रस्तुत किया. पिंकी ने राग भैरव पर आधारित भजन सुनाया. संकित कुमार ने लगन तुमसे लगा बैठा… भजन प्रस्तुत किया. परी ने मुरली की तान सुनूंगी भजन से सबों का आशीर्वाद बटोरा. रिया ने राग खमाज और रिंकी ने राग भुपाली, अंशु प्रिया और अनुकृति साहा ने राग खमाज में भजन पेश किया. देविका पाठक ने सावली सूरत पे मोहन… रागिनी पाठक ने राग अहीर भैरव में अलबेला सजन आयो रे…, अंशु प्रिया ने मुरलिया बाजे रे यमुना के तीर… और दुर्गा रानी पाठक ने श्याम चंदा है श्यामा चकोरी… भजन से सबों को भावविभोर कर दिया. अभिनव कुमार पाठक, नीतीश कुमार, मयंक, रजनी साहा, हर्ष कुमार सिंह, संजय सिंह, पूनम भारती, कुणाल कुमार साह एवं अरुण कुमार पाठक ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों पर आधारित सुरों में पिरो कर भजन पेश किया. जिससे अहले सुबह तक श्रद्धालु भक्ति की रसधारा में डुबकी लगाई. मौके पर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, डा. दिलीप कुमार पाल, पप्पू पाल, रामकुमार सिंह, मनोज कुमार रघु, मधुरेश सिंह, शिवप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी