मुंगेर. शहर के बेटवन बाजार गोला रोड स्थित श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव के समापन पर शनिवार की देर रात भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया. गायक और वादकों ने संगीत समारोह में शमा बांध दिया. भक्ति गीत पर श्रद्धालु झूम उठे और तालियों की गड़गड़हाट से पूरा ठाकुरबाड़ी गूंज उठा. देर रात तक श्रद्धालु झूलनोत्सव पर भक्ति रस में गोता लगाते रहे. छत्तीसगढ़ से आये पंडित रिषभ प्रकाश एवं किशन प्रकाश के राग मारू बिहाग में बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल, भजन, शिव भजन की प्रस्तुती से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर हो गया. तबले पर पंडित गिरिंद्र चंद्र पाठक ने संगत किया. महाराष्ट्र के विख्यात तबला बादक पंडित अमृतेश शांडिल्य ने अपने स्वतंत्र तबला बादन से उपस्थित श्रद्धालुओं को मन मोह लिया. हारमोनियम पर पंडित रामप्रकाश संगत कर रहे थे. युगलबंदी गायन में भैरवी राग में चला रे परदेसिया नैना मिला के गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ. इससे पूर्व जमालपुर की डॉ सुप्रिया ने राग दरबारी-कान्हाड़ा में छोटा ख्याल, कजरी एवं भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया. तबले पर डॉ राजेश कुमार सिंह संगत कर रहे थे. प्रसिद्ध गायक पंडित परशुराम ने राग-अभोगी-कान्हाड़ा राग में बड़ा ख्याल, छोला ख्याल में पिया डर लागे मोरे मनमा गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने ठुमरी, झूलागीत, गजल गाकर श्रोताओं का भरपूर आनंद दिया. ठाकुरबाड़ी के सेवायत रंजीत कुमार सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक, रेड क्रॉस के सचिव देव प्रकाश, कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, अजय सिंह, नवीन कुमार सिंह, शौर्यवर्धन सिंह, डॉ उज्ज्वल, डॉ पंकज कुमार, डॉ इंद्राणी, संगीता सिंह, पिंकी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

