इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन
फल, फूल व पौधों की प्रदर्शनी देख गदगद हुए अधिकारी, किसान व आम लोगमुंगेर
इंडोर स्टेडियम परिसर में शुक्रवार को प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. इसमें मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय के 605 किसानों ने अपने-अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी. मेला का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुस्मिता, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ सुर्पणा सिन्हा, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे.आयुक्त ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार कृषि रोड मैप तैयार कर काम कर रही है. कृषि के क्षेत्र में बिहार काफी आगे बढ़ रही है. अब किसानों की आय बढ़ाने के लिए वानिकी के क्षेत्र में भी काफी कम हो रहा है. साथ ही नयी-नयी तकनीकों की जानकारी किसानों को दी जा रही है. ताकि किसान अपने खेतों में फल, फूल, सब्जी व अनाज की उत्पादन क्षमता को बढ़ा सके. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के तकनीकों की जानकारी भी किसानों को होनी चाहिए़ और इस प्रदर्शनी में किसानों को एक छत के नीचे सब कुछ मिल गया.
उद्यान मेला में फूल, मखाना और अंजीर का पौधा रहा आकर्षण का केंद्र
उद्यान मेला में मुंगेर प्रमंडल के छह जिला मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय के लगभग 605 किसानों ने अपने उत्कृष्ट उत्पाद के साथ भाग लिया. प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाये गये थे. स्टॉलों पर जहां एक से बढ़ एक एक सब्जी जिसमें कोबी, केला, टमाटर, ओल, कदिमा सहित अन्य उत्पाद की की प्रदर्शनी लगी. वहीं फूलों की विभिन्न वेरायटी के पौधे और बोनसाई देख लोग काफी उत्साहित थे. फूलों का गुलदस्ता और सजावट ने लोगों का मन मोह लिया. इस प्रदर्शनी में कई बाहरी संस्थाओं ने भी भाग लिया. कोई मखाना के प्रोसेसिंग यूनिट तो कोई अंजीर के पौधे लेकर आया था. मेला देखने के लिए काफी संख्या में किसान और आम लोग पहुंचे थे.
किसानों को नयी तकनीक और योजनाओं से कराया गया अवगत
उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि 605 किसानों के उत्कृष्ट उत्पाद को इस मेले में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है. किसानों के लिए टेक्निकल सेशन भी रखा गया. जिसमें किसानों को नए नए तकनीकों को बताया गया कि वह अपने खेतों में उत्पादन क्षमता कैसे बढ़ा सकते है. कृषि वैज्ञानिकों ने नई तकनीक, सरकारी योजनाओं, आधुनिक कृषि यंत्रों और उन्नत खेती के तरीकों की जानकारी दी. जिससे किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

