प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार कुतलुपुर दियारा में 13 वर्षीय सन्नी कुमार की मौत सोमवार को गंगा में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने जाल डालकर गंगा से खोज कर बालक का शव निकाला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि गंगा पार कुतलुपुर दियारा पंचायत के शिवराम चौधरी टोला निवासी स्व रामप्रवेश राम का 13 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार सोमवार की सुबह घर के समीप गंगा किनारे खेत से बकरी के लिए घास लाने गया था. घास काटने के दौरान उसका पैर फिसलने के कारण वह गंगा नदी के गहरे पानी में चला गया. अन्य बच्चों ने उसके परिवार को डूबने की सूचना दी. परिवार वाले और गांव के लोग गंगा किनारे पहुंचे व बच्चे को ढूढ़ने के लिए गंगा में जाल गिराया. एक घंटा के बाद ग्रामीणों ने जाल के माध्यम से बच्चे का शव गंगा से बाहर निकाला. जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह सहित गांव के लोग शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे. इधर मृतक सन्नी की मां शोभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. सन्नी दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

