मुंगेर. दो दिवसीय चेहल्लुम पहलाम के साथ शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. इस दौरान एक से बढ़ कर एक ताजिया व झांकी निकाली गयी, जिसने भाईचारे को प्रदर्शित किया और एकता की प्रतीक बनी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ताजिया और अखाड़ा समिति को जिलाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद व पहलाम कमेटी ने सम्मानित किया.
34 स्थानों से निकली ताजिया व झांकी, देर रात तक लोगों ने उठाया आनंद
चेहल्लुम पर शहर के 34 स्थानों से ताजिया जुलूस व झांकी निकाली गयी. शहर के मुर्गियाचक, दिलावरपुर, पूरबसराय,कमेला रोड, शाहजुबैर रोड, नयागांव, जड़बेहरा, हाजीसुभान नया टोला, कौड़ा मैदान, हजरतगंज बाड़ा, घसियार मुहल्ला, तोपखाना बाजार, गुलजार पोखर, नीलम रोड, मुबारकचक, चकासिम, मिन्नतनगर, इकरामनगर, बड़ी बाजार, बेटवन बाजार, लल्लू पोखर, मुर्गियाचक नया टोला सहित अन्य स्थानों से लोगों ने एक से बढ़ कए देश भक्ति और देश की एकता और अखंडता पर आधारित ताजिया और झांकी निकाली.
सम्मानित हुए ताजिया, झांकी व अखाड़ा समिति
ताजिया के लिए प्रथम पुरस्कार हजरतगंज, द्वितीय पुरस्कार जेरबहेरा तथा तृतीय पुरस्कार हाजी सुभान को दिया गया. जबकि झांकी में प्रथम पुरस्कार मीगयासचक, द्वितीय पुरस्कार घसियार मोहल्ला एवं तृतीय पुरस्कार हाजी सुभान नया टोला को दिया गया. वहीं बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले में काली ताजिया अखाड़ा को प्रथम पुरस्कार दिया गया. अच्छा सिपल एवं अखाड़ा के लिए कौड़ा मैदान को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं शहीद अब्दुल हमीद चौक को इस साल का स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एएसपी पंकज कुमार, एडीएम मनोज कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद, केंद्रीय पहलाम कमेटी के अध्यक्ष फैसल अहमद रूमी, सचिव जफर अहमद ने संयुक्त रूप से पुरस्कार का वितरण किया.
शरारती युवकों ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा
मुंगेर. चेहल्लुम पर निकले ताजिया व अखाड़ा जुलूस के दौरान कुछ शरारती व असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. यह घटना कोतवाली थाना व पूरबसराय थाना के बीच पूरबसराय दुर्गा स्थान और गांधी चौक के बीच की है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कहां का है. इधर सोशल मीडिया के फुटेज के आधार पर झंडा लिये युवकों की पहचान पुलिस कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अखाड़ा जुलूस के दौरान दूसरे देश का झंडा लहराने की सूचना मिली है. जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ सदर को दी गयी. दोषी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत केस कर कानूनन कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

