पैक्स अध्यक्ष के गले एवं प्राइवेट पार्ट में जख्म के निशान, एसएफएल की टीम ने ब्लड सैंपल व फिंगर प्रिंट किया एकत्रित असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव निवासी सह सजुआ पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव की मासूमगंज बाजार स्थित आवास पर बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक के शरीर पर कई जख्म के भी निशान पाये गये. जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होता है. परिजनों के अनुसार पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव बुधवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. गुरुवार की सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं हुए तो परिजन उसके कमरे गये. जहां वह मृत पाया गया. उनके गले सहित प्राइवेट पार्ट पर जख्म का भी निशान पाया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए असरगंज पुलिस को सूचित किया. इसके बाद असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय सदलबल उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं भागलपुर से एफएसएल की दो सदस्यीय टीम को भी बुलाया गया जो घटनास्थल से ब्लड सैंपल एवं फिंगर प्रिंट एकत्रित किया. जबकि पुलिस ने डॉग स्क्वायड की भी मदद से जांच की. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उसे हिरासत में लिये जाने से परिजन आक्रोशित हैं. इधर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

