10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभा परीक्षा में आर्यभट्ट प्रगति स्कूल प्रतापपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

प्रतिभा परीक्षा में आर्यभट्ट प्रगति स्कूल प्रतापपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

बड़हिया. नेशनल मैथमेटिक्स डे पर आयोजित राज्यस्तरीय गणित प्रतिभा परीक्षा में आर्यभट्ट प्रगति स्कूल, प्रतापपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया. बिहार सरकार द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल मैथमेटिक्स डे पर कक्षा छठी से 12वीं तक के प्रतिभाशाली छात्रों के चयन के लिए 100 अंकों की गणित परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहता है. इस वर्ष यह परीक्षा 29 नवंबर 2025 को संपन्न हुई थी. इसमें सूबे के करीब एक लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में आर्यभट्ट प्रगति स्कूल प्रतापपुर के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की. कक्षा सप्तम के छात्र प्रिंस कुमार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया. जबकि इसी विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. सफल विद्यार्थियों को पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिला स्तर पर मिली इस उपलब्धि से न केवल आर्यभट्ट प्रगति स्कूल प्रतापपुर का नाम रोशन हुआ है, बल्कि छात्रों के परिवार, गांव व पूरे प्रखंड को भी गौरव की अनुभूति हुई है. विद्यालय के संस्थापक विकास कुमार ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि समस्त शिक्षा प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel