8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया होने के बाद विद्यार्थियों के पैसे अबतक वापस नहीं

मुंगेर विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली लगातार विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है

18 दिसंबर को एक दिन के लिए पीजी सेमेस्टर-एक में हुआ था ऑन-द-स्पॉट नामांकन मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली लगातार विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. एक ओर दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अबतक सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-एक के लिए नामांकन की प्रक्रिया अबतक पूर्ण नहीं हो पायी है. वहीं उक्त सत्र के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया दिसंबर माह में ही आरंभ कर एक दिन बाद रद्द कर दिया गया, लेकिन अबतक इस प्रक्रिया के तहत नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को पैसा वापस नहीं मिल पाया है. जिससे अबतक नामांकन से वंचित विद्यार्थी अपने नामांकन और पैसे दोनों को लेकर असमंजस में हैं.

बता दें कि एमयू द्वारा दिसंबर 2025 में ही तीन मैरिट लिस्ट के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 15 दिसंबर तक दोबारा विद्यार्थियों से उक्त सत्र के लिए नया आवेदन लिया गया. वहीं इसके बाद 18 दिसंबर से ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया आरंभ की गयी, लेकिन एक दिन ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया संचालित होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा 19 दिसंबर को सूचना जारी कर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. साथ ही सूचना जारी कर कहा गया कि इस प्रक्रिया के तहत नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की राशि वापस कर दी जायेगी, लेकिन प्रक्रिया रद्द होने के 18 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अबतक विश्वविद्यालय द्वारा ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया में शामिल होने वाले लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों की राशि वापस नहीं की गयी है. जिसके कारण उक्त सत्र में नामांकन से वंचित अपने सत्र में नामांकन को लेकर जहां पहले से ही परेशान हैं. वही अब नामांकन के साथ ऐसे विद्यार्थियों को अपने पैसे वापस लेने की चिंता भी सताने लगी है.

कहते हैं डीएसडब्लूय

डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत जिन विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा किया गया था. उनका शुल्क वापस कर दिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel