– घटना के बाद परिजनों में मची चीख पुकार बरियारपुर ———————– बरियारपुर थाना क्षेत्र के हीरो सर्विस सेंटर ब्रह्मस्थान के समीप एनएच-80 मार्ग पर ऑटो व बाइक में भिडंत हो गई. जिससे बाइक सवार 15 वर्षीय एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक का मौसेरा भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. बताया जाता है कि फुलकिया ब्रह्मस्थान निवासी बमबम कुमार सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार एवं उसका मौसेरा भाई अविनाश कुमार राय का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एक ही बाइक से अपना घर फुलकिया जा रहा था. इस दौरान हीरो सर्विस सेंट ब्रह्मस्थान के समीप बरियारपुर से मुंगेर की ओर जा रही एक ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्करमार दी. जिससे बाइक पर सवार आदर्श व आदित्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने आदर्श कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि आदित्य कुमार को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. मृतक आदर्श कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलकिया में वर्ग दशम का छात्र था. जबकि आदित्य कुमार भी इसी विद्यालय का छात्र है. आदर्श की मौत की खबर सुनते ही उसकी माता सोनी देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

