18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक हर हाल में वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट राशि करें खर्च : सीएस

स्वास्थ्य केंद्रों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तथा वित्तीय मामलों को लेकर हुई ऑनलाइन समीक्षा

मुंगेर.

सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं तथा वित्तीय मामलों को लेकर ऑनलाइन समीक्षा की. इसमें उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट राशि को हर हाल में 31 मार्च तक खर्च करने का निर्देश दिया.

सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित भव्या, टीबी स्क्रीनिंग, एनसीडी स्क्रीनिंग, नियमित टीकाकरण की स्थिति, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फिजियोथेरेपी यूनिट, ईसीजी यूनिट तथा दवा वितरण की स्थिति की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त उन्होंने एमडीए, एसएनसीयू में नवजातों को मिल रही सुविधा, रेफर व लामा समेत एंबुलेंस सुविधा समेत टेलीमेडिसीन और वित्तीय मामलों की समीक्षा की. मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी मौजूद थे.

बिना भवन वाले एचडब्ल्यूसी के लिए जमीन करें चयनित

समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड के वैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जो किराये के मकानों में संचालित हो रहे हैं. वहीं मरीजों के लिए मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं सही से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सीओ के साथ मिलकर ऐसे एचडब्ल्यूसी के लिए जमीन का चयन कर इसका प्रस्ताव भेजें, ताकि चयनित जमीन की सूची विभाग को भेजी जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारी को एचडब्ल्यूसी के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया.

अबतक असरगंज में 6.40 लाख, तारापुर में 4.20 लाख रुपये हैं बचे

समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने प्रखंडवार वित्तीय वर्ष 2024-25 की राशि की स्थिति की जानकारी ली. इसमें असरगंज में अबतक 6.40 लाख, तारापुर में 4.20 लाख समेत कई प्रखंडों में राशि खर्च नहीं होने पर नाराजगी जतायी. इसके साथ ही निर्देश दिया कि 31 मार्च तक हर हाल में राशि खर्च करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए भी जो राशि है. उसे 31 मार्च तक खर्च करना है.

कई कर्मियों पर गिरी गाज

सिविल सर्जन की समीक्षा बैठक के दौरान कई प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, ब्लॉक एमएनई पर गिरी गाज. समीक्षा के दौरान फाइलेरिया के एमडीएम कार्यक्रम के दौरान डाटा इंट्री नहीं होने को लेकर खड़गपुर की प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नीतू कुमारी, ब्लॉक एमएनई सुषमा कुमारी, संग्रामपुर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सतेंद्र कुमार, ब्लॉक एमएनई नीतू कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं बरियारपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक रामबाबू द्वारा सेवक फॉर्म को लेकर भ्रामक सूचना देने पर कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें