7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में खाद्यान आपूर्ति ठप, अनाज नहीं मिलने से गरीब लाभुक परेशान

दर्जनों राशन डीलरों ने शनिवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर लगायी हस्तक्षेप की गुहार

जनवितरण प्रणाली केंद्र विक्रेताओं ने उप-मुख्यमंत्री से मिलकर लगायी गुहार

तारापुर. असरगंज प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न की आपूर्ति ठप होने से स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. समय पर अनाज नहीं मिलने से न सिर्फ हजारों गरीब लाभुक प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि पीडीएस विक्रेताओं को भी जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर प्रखंड के दर्जनों राशन डीलरों ने शनिवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की गुहार लगायी.

पीडीएस विक्रेता अब्दुल कयूम, राहुल कुमार, शिवशंकर सिंह, साधुशरण सिंह ने बताया कि दिसंबर 2025 का खाद्यान्न आवंटन तो हुआ, लेकिन अबतक केवल 70 प्रतिशत लाभुकों को ही राशन मिल सका है. शेष 30 प्रतिशत लाभुकों को नियमानुसार जनवरी 2026 के स्टॉक से राशन दिया जाना था. हालांकि जनवरी का आवंटन हो जाने और एसआइओ निर्गत होने के बावजूद खाद्य आपूर्ति शृंखला डीएसडी द्वारा अबतक अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीलरों ने कहा कि डीएसडी के अधिकारी अनाज भेजने से साफ इनकार कर रहे हैं. इससे पहले अक्तूबर 2025 में भी आपूर्ति बाधित रहने के कारण कई गरीब परिवार राशन से वंचित रह गये थे. लगातार हो रही इस लापरवाही से क्षेत्र में भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel