जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस को चुनौती देते हुए असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात मुंगरौड़ा चौक पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. बताया गया कि शुक्रवार की रात 10 बजे मुंगरौड़ा चौक में चूड़ा मिल के समीप के ट्रांसफार्मर के पास वर्चस्व कायम करने को लेकर असामाजिक तत्वों ने दो राउंड फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के कुछ देर पहले ही डायल 112 और थाना की गश्ति गाड़ी वहां से गुजरी थी. इसके बावजूद अपराधियों फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. लोगों ने कहा कि आये दिन क्षेत्र के चौक-चौराहों पर मारपीट की घटना होती है. जबकि पुलिस अधिकांश मामलों में पूरी तरह उदासीन बनी रहती है. मामले में ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि गोली चलने की घटना की न तो कोई जानकारी है और न ही इसे लेकर किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त हुआ है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

