13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के विभिन्न प्रखंडों में विशेष राजस्व महाअभियान का शुभारंभ

16 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायतों में लगेगा शिविर

हवेली खड़गपुर/संग्रामपुर/असरगंज.

भूमि संबंधी दस्तावेजों में दर्ज अशुद्धियों को दूर करने और जनता को पारदर्शी सेवा उपलब्ध के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विशेष राजस्व महाअभियान आरंभ किया है. इसका शुभारंभ शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुआ. यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान सभी पंचायतों में शिविर लगा कर लोगों के भूमि से जुड़े दस्तावेजों की अशुद्धियों को दूर करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आयोजित विशेष राजस्व महाअभियान का शुभारंभ किया गया. अंचलाधिकारी हलेंद्र कुमार सिंह ने शिविर की शुरुआत करते हुए सभी हल्का कर्मचारियों को आवेदन पंजी सौंपी. उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में दर्ज अशुद्धियों को दूर करना और जनता को पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है. इसके लिए हल्का कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को आवेदन पत्र देंगे. ग्रामीण अपने अभिलेख में मौजूद त्रुटियों को दर्ज कर आवेदन शिविरों में जमा करेंगे. इसके लिए आवेदक आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन पत्र शिविर में जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक हल्का में सात दिनों के अंतराल पर कम-से-कम दो शिविर आयोजित होंगे, जिससे ग्रामीणों को आवेदन भरने और जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. मौके पर राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, संतोष कुमार यादव, वरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान अंचल अधिकारी निशिथ नंदन के नेतृत्व में अंचल कर्मियों ने विभिन्न पंचायतों में डोर-टू-डोर जाकर रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी की प्रति का प्रपत्र वितरित किया. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन निष्पादन किया जायेगा. प्रपत्र वितरण के बाद पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन होगा, जहां रैयतों को भरे हुए प्रपत्र जमा कर पंजीकरण की सुविधा मिलेगी. मौके पर अंचल आरओ कौशल कुमार, अंचल अमीन सहित राजस्व विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.

असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार,

अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को राजस्व महाअभियान का शुभारंभ डीसीएलआर दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी उमेश शर्मा एवं राजस्व अधिकारी फैसल खान ने संयुक्त रूप से किया. डीसीएलआर ने कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक ऑनलाइन जमाबंदी पंजी, प्रपत्र पंपलेट वितरण किया जाएगा. अपने ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों एवं परिसीमन का ऑनलाइन कराने के लिए शिविर में आवेदन लिया जाएगा. इसमें रैयत अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज संलग्न कर शिविर में जमा करेंगे. दस्तावेज के साथ रैयत का मोबाइल नंबर रहना अति आवश्यक है, जिससे संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा सके. मौके पर राजस्व कर्मचारी अभय कुमार, मिथिलेश कुमार, अंचल अमीन सूरज कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार, सुधांशु वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel