जमालपुर. समाजवादी पार्टी नगर इकाई जमालपुर की बैठक सोमवार को नयागांव में हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने की. इस दौरान जमालपुर को अनुमंडल का दर्जा देने, अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने, स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था करने, नगर परिषद द्वारा छोटे दुकानदारों से 900 का सालाना वसूली, जमालपुर में नल जल योजना की सफलता तथा आरटीपीएस काउंटर पर धांधली पर चर्चा की गई. मुख्य अतिथि जिला सजीव नकुल यादव थे. नगर अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल है. नगर परिषद द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों से 900 सालाना की वसूली की जा रही है. मुख्य अतिथि ने कहा कि अंचल कार्यालय के चार नंबर आरटीपीएस काउंटर लूट-खसोट का अड्डा बन गया है. पदाधिकारी के नाक के नीचे पैसे की वसूली होती है और सत्ता पक्ष के लोग विकास की थोथी दलीलें देते हैं. अगर अंचल कार्यालय की स्थिति नहीं सुधरी तो पूर्व की तरह सपा एक बार फिर तालाबंदी करेगी. इस दौरान सर्वसम्मति से जमालपुर अनुमंडल की स्थापना के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया. नेताओं ने कहा कि जमालपुर अनुमंडल होने की हर शर्तों को पूरा करता है. इसके बावजूद भाजपा-जदयू की सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है. मौके पर डॉ सुधीर गुप्ता, सत्यजीत पासवान, अशोक शर्मा, विकास यादव, चंदन शर्मा, राजा तांती, मो अनवर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

