मेदनीचौकी. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा सोमवार को प्रखंड के मेदनीचौकी थाना का निरीक्षण किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में थाना के सभी कर्मियों ने एसपी को सलामी दी गयी. निरीक्षण के दौरान लूट पंजी, डकैती पंजी, सीडी पार्ट टू इत्यादि का जांच किया गया. वहीं अपराध व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित एलर्ट रहने तथा वारंटियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने इत्यादि का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.चौकीदार को अपने-अपने महाल में सुरक्षित ढंग से ड्यूटि करना एवं अन्यत्र सूचना संग्रह करके सूचित करने का दिशा निर्देश दिया गया.इसके आलावे कुछ जरूरतमंदो के बीच एसपी ने कंबल वितरण के साथ कुछेक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. मौके पर थाना के पदाधिकारी, पुलिस, चौकीदार व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

