मुंगेर. जिले में पूर्व से स्वीकृत गैर कार्यात्मक 70 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग चरणों में आरंभ किया जा रहा है. जिसके तहत अगस्त माह में चार प्रखंडों में छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन आरंभ कर दिया गया है. जिससे अब उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगी.
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो फैजान आलम ने बताया कि जिले में कुल 250 स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वीकृत है. 150 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में किया जा रहा है. 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन संबंधित प्रखंडों में हो रहा है. ऐसे में अब गैर कार्यात्मक 70 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को विभागीय निर्देशानुसार अलग-अलग चरणों में आरंभ किया जा रहा है. अगस्त माह में चार प्रखंडों में छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों को कार्यात्मक बनाया गया है. जहां मरीजों के लिये 32 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेगी. जबकि इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बीपी, सुगर, सीबीसी सहित अन्य कई प्रकार के जांच की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन किया जायेगा. जहां तत्काल रूप से एक-एक एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है.इन छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों को किया गया है क्रियाशील
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगस्त माह में जिन छह स्वास्थ्य उपकेंद्रों को क्रियाशील किया गया है. उसमें हवेली खड़गपुर का बैजलपुर व मणिगांव, तारापुर का शाहपुर और खानपुर, बरियारपुर प्रखंड का करहरिया पश्चिमी तथा जमालपुर प्रखंड का बड़ैयचक शामिल है. इन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्थानीय के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

