जमालपुर. राजस्थान के खाटू धाम में विश्व प्रसिद्ध फाल्गुन महोत्सव मेला आरंभ है. फाल्गुन मेला में देश-विदेश के लाखों श्याम भक्त खाटू धाम स्थित श्री श्याम बाबा के दरबार में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. मेला में हिस्सा लेने मुंगेर, जमालपुर, भागलपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्याम भक्तों की टोलियां खाटू धाम पहुंच रही है. गुरुवार को जमालपुर जंक्शन पर झारखंड के बरहरवा से खाटू धाम फाल्गुन मेला निशान यात्रा में हिस्सा लेने जा रहे श्याम भक्तों का स्वागत किया गया. श्याम भक्तों की टीम का नेतृत्व रविकांत अग्रवाल एवं अरुण भगत ने किया. जिसमें देवासी शाह, अरुण कुमार गुप्ता, रूबी देवी, शिल्पी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रीता कुमारी, रजनी चौधरी, दिव्या भगत, आयुष भगत, कामराव कुमार भगत, संतोष चौधरी, अक्षत चौधरी सहित अन्य श्याम भक्त शामिल थे. रविकांत अग्रवाल ने बताया कि बरहरवा से कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल से यात्रा आरंभ हुई है. सभी श्याम भक्त खाटू धाम फाल्गुन महोत्सव निशान यात्रा में हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है