22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुतलुपुर पंचायत में भीषण कटाव, गंगा में समा रही कृषि भूमि

मुंगेर सदर प्रखंड की गंगा पार कुतलुपुर पंचायत में एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है

मुंगेर मुंगेर सदर प्रखंड की गंगा पार कुतलुपुर पंचायत में एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह भी भीषण कटाव हुआ. देखते ही देखते कई एकड़ जमीन गंगा में समा गयी. कटाव का आलम यह है कि वह कृषि योग्य भूमि निगलने के बाद गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अगर कटाव को नहीं रोका गया, तो कई घर भी गंगा के गर्भ में समा जायेगा. जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

दो दिनों से कुतलुपुर में जारी है कटाव

कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या-चार व छह हरिबाबू टोला में गंगा किनारे पिछले दो दिनों से गंगा कटाव जारी है. शुक्रवार की सुबह से कटाव तेज हो गयी और देखते ही देखते पांच एकड़ से अधिक जमीन गंगा में समा गयी. ग्रामीणों की माने तो पिछले दो दिनों में लगभग 10 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि कटाव की चपेट में आ चुकी है. कुतलुपुर में गंगा नदी के कटाव से ग्रामीण दहशत में हैं, कटाव लगातार जारी है. जो अब गांव की ओर बढ़ रहा है. ग्रामीणों की माने तो अगर कटाव इसी तरह होता रहा तो रविवार तक रमाधार चौधरी का पक्का मकान कटाव की चपेट में आ जायेगा. जिसके कारण वह परिवार घर छोड़ कर निकल गये हैं. इनके अलावे भी 10 से अधिक घरों पर कटाव का संकट मंडरा रहा है.

कटाव पर नहीं लग पाया लगाम, दहशत में ग्रामीण

यूं तो कुतलुपुर पंचायत का दियारा इलाका गंगा कटाव की समस्या को झेल रहा है. प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए कुछ उपाय भी किए थे, लेकिन पिछले दिनों आई बाढ़ में गंगा की तेज धारा के कारण वह फिलहाल अप्रभावी साबित हो रहा है. ग्रामीणों की माने तो बाढ़ का पानी घटने के बाद से गंगा के तेज बहाव के कारण उत्पन्न हुई कटाव ने अब तक 50 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि कटाव की चपेट में आ चुकी है. जिसने किसानों की कमर तोड़ कर रख दिया है. जबकि कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. इससे पूर्व हुए कटाव में हरिबाबू टोला के अजय पासवान, गुणसागर पासवान, संपति पासवान, लक्ष्मण पासवान, रामविलास सहित कई लोगों का पक्का मकान व दलान कटाव की चपेट में आने से गंगा में समा गया. शनिवार को एक बार पुन: प्रारंभ हुए कटाव के कारण ग्रामीण दहशत में आ गये है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कटाव रोकने के लिए ठोस पहल करने और सुरक्षित बसाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.

कटाव से किसान परेशान

कटाव की समस्या से सदर प्रखंड के कुतलुपुर, टीकारामपुर, जाफरनगर, तारापुर दियारा पंचायत सहित बरियारपुर प्रखंड के किसान काफी परेशान है. जिस पर नियंत्रण की कोशिश कारगर साबित नही हो पा रही है. कुतलुपुर पंचायत के जमीनडिगरी के ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष से यहां कटाव की समस्या बरकरा है. सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा में समा चुकी है. जहां खेत था वहां गंगा बहने लगी है, चारों ओर रेत ही रेत दिखता है. यहां के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है और कृषि पर ही लोग जीवन-यापन कर रहे है. किसान पंकज कुमार सिंह की माने तो पहले गल्ला ( तैयार फसल ) से घर भर जाता था. लेकिन अभी खेतों में बालू रहने के कारण अधिकांश खेतों में खेती नहीं होती है. इतना ही नहीं जो कृषि योग्य भूमि बचा है, उस पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण यहां के किसान परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel