एबीवीपी की नगर इकाई की ओर से पंचकुमारी में खेल कुंभ का आयोजन
हवेली खड़गपुर. नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हवेली खड़गपुर नगर इकाई की ओर से खेल कुंभ का आयोजन किया गया. इस कुंभ के कैरम एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. नगर मंत्री सौरभ झा ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. उप मुख्य पार्षद दीपक यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने न केवल अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया बल्कि अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का भी शानदार उदाहरण पेश किया. शुभम केसरी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें सक्षम बनाती है. हमें छात्र-छात्राओं को खेलों में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर मिशन साहसी के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है