मुंगेर. खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के पोलो ग्राउंड, इंडोर स्टेडियम और बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में शनिवार से चार दिवसीय मशाल जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हुआ. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने पोलो ग्राउंड में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बालिका खिलाड़ियों ने रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को राखी बांधी और रक्षा का वचन लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि छात्राओं को समय प्रबंधन, टीम वर्क और आत्म अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सिखाते हैं. ये गुण छात्राओं के शैक्षणिक प्रदर्शन और व्यक्तिगत जीवन दोनों में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायक होते हैं. आप भी खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत सरकार ने सैकड़ों खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नौकरी प्रदान की. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपना करियर बनाने का काम करें. उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. दिन भर सभी प्रखंडों के खिलाड़ियों ने पोलो मैदान में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, साइकिलिंग में पसीना बहाया. वहीं कबड्डी में भी खिलाड़ियों ने पसीना बहाया. बाल्मीकि मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. पहले दिन शनिवार को अंडर-14 बालक वर्ग के फुटबॉल मैच में बरियारपुर ने मुंगेर को 3-1 से, जमालपुर ने संग्रामपुर को 3-0 से तथा अंडर-16 बालक वर्ग में हवेली खड़गपुर ने मुंगेर को 1-0 से तथा जमालपुर ने बरियारपुर को 1-0 से हराया. खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रखंड से कुल 77 बालक-बालिका खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी. इस प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्पर्धाओं की जिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुंगेर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि छात्रों को समय प्रबंधन, टीम वर्क और आत्म अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सिखाते हैं. ये गुण छात्रों को शैक्षणिक प्रदर्शन और व्यक्तिगत जीवन दोनों में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करते हैं. आप भी खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत सरकार ने सैकड़ों खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नौकरी मुहैया कराई है. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपना करियर बनाने का काम करें. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. दिन भर पोलो ग्राउंड में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, साइकिलिंग खेलों में सभी प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. पहले दिन शनिवार को अंडर-14 बालक वर्ग के फुटबॉल मैच में बरियारपुर ने मुंगेर को 3-1 से, जमालपुर ने संग्रामपुर को 3-0 से तथा अंडर-16 बालक वर्ग में हवेली खड़गपुर ने मुंगेर को 1-0 से तथा जमालपुर ने बरियारपुर को 1-0 से हराया. खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रखंड से कुल 77 बालक-बालिका खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता नौ अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी. इस प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्पर्धाओं की जिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुंगेर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

