14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्ञान-विज्ञान मेला में स्कूली बच्चों ने दिखाया कौशल

ज्ञान-विज्ञान मेला में स्कूली बच्चों ने दिखाया कौशल

जमालपुर. सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में मंगलवार को ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्या भारती के मंत्री कमल किशोर सिन्हा और विशिष्ट अतिथि भाजपा के विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता थे. इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव कृष्ण प्रसाद, सहसचिव सुधांशु शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरलीधर यादव, सदस्य विजय कुमार मिश्रा तथा प्रभारी शशिकांत सिंह थे. सभी ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति प्रभारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास, मानसिक एवं बौद्धिक उन्नति के लिए विज्ञान मेला अत्यंत आवश्यक है. इस आयोजन के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता में निखार आता है. वर्तमान तकनीकी युग में विज्ञान का महत्व बढ़ गया है, किंतु इसका प्रयोग रचनात्मक कार्यों में होना आवश्यक है, ताकि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो. कार्यक्रम प्रमुख प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. प्रातः काल जागरण से लेकर रात्रि विश्राम तक हम विज्ञान पर निर्भर हैं. विज्ञान हमारे जीवन को सरल, सुरक्षित और बेहतर बनाता है. प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित लगभग 65 प्रदर्श प्रस्तुत किया. शिशु वर्ग में ऊर्जा संरक्षण, कृषि, कचरा प्रबंधन तथा बाल वर्ग में जल प्रबंधन, सौर ऊर्जा, जीवाश्म ईंधन, जैसे विषयों पर प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया. प्रदर्शन निरीक्षण के लिए प्रवीण कुमार, अपराजिता कुमारी, गंगा नंदन पंडित, शुभम राज थे. शिशु वर्ग में प्रथम स्थान आरव कुमार, मनाविक, राशि, प्रिया, सार्थक कुमार को मिला. जबकि द्वितीय स्थान पर परिधि कुमारी, सुशांत कुमार, केशव कुमार और नैतिक राज रहे. तृतीय स्थान पर सलोनी कुमारी, संस्कार राज, ऋतिक झा, आकृति सिंह रहे. बाल वर्ग में प्रथम स्थान आरव सिंह, अंकेश, मौसम कुमारी, आदित्य सिंह और जिगर राज रहे. द्वितीय स्थान पर अरनव सिंह राणा, आशुतोष कश्यप, श्रेया, आराध्या, प्रिया, कुमार ऋतुल तथा तृतीय स्थान पर ऋतुराज, शौर्य सिंह, अनुभव कुमार, निर्मित राज और वैभव कुमार रहे. विज्ञान में लेकर अवसर पर खाद्य सामग्रियों के स्टाल भी लगाए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel