मुंगेर. निगम कर्मियों के अधिकारों की रक्षा और नगर भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर संजय केशरी शुक्रवार को नगर निगम मुख्य गेट के समीप अनिश्चिकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया. इससे पूर्व वे लोकल बॉडीज एम्पलॉईज फेडरेशन (संजय केशरी गुट) के बैनर तले निगमकर्मी डंका बजाते हुए हाथ में तिरंगा लेकर शहर भ्रमण करते हुए आमरण-अनशन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दैनिक कर्मियों का सर्विस बुक बनाते हुए बिना नोटिस हटाए गए सभी दैनिक कर्मियों को बहाल किया जाय. इसके अलावा सातवां वेतनमान, अंतरवेतन, अनुकंपा बहाली, समयबद्ध पदोन्नति, पीएफ घोटाला, टाउन हॉल को अतिक्रमण मुक्त करने, सेवांत लाभ, बकाया पेंशन, दैनिक कर्मियों का 654 एवं एनजीओ कर्मियों को 536 मजदूरी सहित अन्य मुद्दों का समाधान निगम प्रशासन को हर हाल में करना होगा. उन्होंने मनिया डोमीन एवं राजेंद्र डोम को आगे करते हुए कहा कि इस सगे मां-बेटा को एक साथ सेवानिवृत्ति कर दी गई. क्योंकि इनका सर्विस बुक जला दिया गया था. मौके पर महामंत्री हीरा राउत, जुलुम यादव, आनन्दी यादव, चन्दन कुमार साह, शिबू मल्लिक, मीना देवी, बेबी देवी, रीना देवी, पारो देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

