15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढ़ोतरी की मांग की

स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढ़ोतरी की मांग की

तारापुर. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई पर्यवेक्षक आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. मंगलवार को हड़ताली पर्यवेक्षकों ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मानदेय में वृद्धि व संविदा कर्मियों की तरह समान लाभ देने की मांग की. आठ सूत्री मांगों में सफाई पर्यवेक्षक को अंशकालिक कर्मी से पूर्णकालिक कर्मी बनाना, संविदा कर्मी घोषित करना, पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में 20 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देना, बिना शर्त 60 वर्ष की सेवा अवधि, सभी प्रकार के बकाया मानदेय का भुगतान और सफाई कर्मियों का मानदेय 10 हजार रुपये करना शामिल है. इसके अलावा कार्य अवधि के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को आकस्मिक मृत्यु लाभ के साथ उसी पद पर बहाल करने, दैनिक कार्य के अलावा अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त भत्ता देने की मांग की गयी. सफाई पर्यवेक्षकों ने कहा है कि हमारा काम सिर्फ सफाई तक ही सीमित नहीं है. आवश्यकता पड़ने पर हमें कृषि विभाग, राजस्व विभाग, चुनाव कार्य, राजकीय श्रावणी मेला और अन्य महत्वपूर्ण विभागीय गतिविधियों में तैनात किया जाता है. इधर, मुंगेर व भागलपुर जिलों के सफाई पर्यवेक्षकों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया. उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel