जमालपुर. राजद जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन बुधवार को दौलतपुर दुर्गा स्थान परिसर में किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष कौशल फैयाज ने की. मुख्य अतिथि अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य सह प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि गणेश भारती, विक्रांत यादव, सीपू ठाकुर और चंदन यादव थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक न्याय का तात्पर्य सभी नागरिकों को सामाजिक, भौतिक व राजनीतिक संसाधनों का न्याय संगत वितरण हो. इसमें सभी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक असमानताओं और भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया जाता है. इसके तहत सामाजिक मामलों और आर्थिक गतिविधियों में सभी पुरुषों और महिलाओं को समान अवसर प्रदान किए जाते हैं. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जमालपुर विधानसभा से महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी. जिससे बिहार की तस्वीर बदलने का काम जमालपुर से शुरू होगा. मौके पर रामबालक यादव, नागेश्वर यादव, रविंद्र कुमार रवि, निर्मला देवी, हिमांशु निराला, प्रभु यादव, मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है