बरियारपुर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठे राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव की तबीयत बिगड़ गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि अनशन कर रहे मुकेश यादव का ब्लड प्रेशर लो हो गया है और उसे पेट दर्द की समस्या हो गई है. उनकी नाजुक स्थिति को देखतेहुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया है. मालूम हो कि बरियारपुर प्रखंड के अधिकांश क्षेत्रों के ग्रामीण बाढ़ की त्रासदी से ग्रसित हैं और अपने घर वार को छोड़ कर सड़क किनारे, रेलवे किनारे या उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. बावजूद प्रशासन द्वारा इन बाढ़ पीड़ितों की सुध नहीं ले रही है. पीड़ितों के घर चूल्हा जलना तो दूर उन्हें दो वक्त का भोजन मिलना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि मवेशियों के चारा पर संकट उत्पन्न हो गई है. प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाले वाली बाढ़ सहायता राशि में भी अनदेखी की है. कई ऐसे बाढ़ पीड़ित हैं जिन्हें अबतक सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर राजद नेता मुकेश कुमार पिछले चार दिनों से प्रखंड कार्यालय के समीप अनशन पर बैठे हैं और बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि भुगतान की मांग कर रहे हैं. बुधवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए बरियारपुर पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने स्लाइन लगाकर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

