15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ राहत भुगतान की मांग को ले राजद नेता का अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ

आम आवाम का आशीर्वाद मिला तो किसी को सम्मान के साथ समझौता नहीं करने देंगे

बरियारपुर गत दिनों गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बरियारपुर का अधिकांश इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया था. जिससे ग्रामीण अपने घर-द्वार को छोड़ पूरे परिवार के साथ एनएच किनारे या उंचे स्थानों पर शरण लिया था. बावजूद सैकड़ों परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाले बाढ़ राहत राशि का भुगतान नहीं किया गया. पीड़ितों को बाढ़ सहायता राशि दिलाने को लेकर राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे गये. उनके साथ देवकी नंदन सिंह एवं राजाराम गुप्ता भी बैठे हैं. राजद नेता मुकेश यादव ने कहा कि मेरी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक पूरे मुंगेर विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ितो को आपदा राहत राशि नहीं मिल जाता है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. जो जनता का नौकर है वो आज जनता का मालिक बनकर बैठा है. इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा. जिस दिन मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में आम आवाम का आशीर्वाद मिला तो किसी को सम्मान के साथ समझौता नहीं करने देंगे. आज मुंगेर में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. यहां राज तंत्र चल रहा है. फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा में भी वंशावली आधारित रैयत में आवेदन करने पर उसे अस्वीकार किया जा रहा है. जबकि वंशावली के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री होती है. यह कृषि विभाग की मनमानी को दर्शाता है. बरियारपुर में लागातार तीसरी बार बाढ की त्रासदी आई, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने तक नहीं आये. पीड़ित किसी प्रकार अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं इससे अधिकारी को कोई लेना-देना नहीं है. मौके पर रामदेव शर्मा, उपाध्यक्ष आकाशदीप यादव, महासचिव आबीद हुसैन, पंजाबी साह, राजेश मंडल, प्रकाश मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel