12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवासित बालिका परी को मिला माता-पिता का छाया

आवासित बालिका परी को मिला माता-पिता का छाया

ओडिशा के दंपत्ति को दत्तक ग्रहण, पूर्व पालन-पोषण एवं देखरेख के लिए सौंपा

विगत 31 जुलाई को गौशाला गली स्थित कूड़ेदान से मिली थी परी

लखीसराय. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, लखीसराय में एक भावनात्मक एवं महत्वपूर्ण अवसर पर आवासित बालिका परी कुमारी को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन-पोषण एवं देखरेख के लिए ओडिशा राज्य के एक दंपति को सौंपा गया. यह प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण की गयी. बता दें कि बालिका परी को 31 जुलाई 2025 को गोपाल भंडार गली, नया बाजार, लखीसराय में झाड़ियों के पास एक कूड़ेदान में झोले के भीतर परित्यक्त अवस्था में पाया गया था. स्थानीय निवासी की तत्परता से उसे तत्काल एसएनसीयू, सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ दिनों तक उसका समुचित इलाज किया गया. चिकित्सीय देखभाल के उपरांत दिनांक 11 अगस्त 2025 को बालिका को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, लखीसराय में स्थानांतरित किया गया. जहां 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के संरक्षण, पालन-पोषण एवं पुनर्वास की व्यवस्था है. संस्थान में तीन माह से अधिक अवधि तक संरक्षण में रहने के दौरान बालिका की नियमित देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विकासात्मक निगरानी की गयी. इसी क्रम में कारा के पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत पीएपी, जिनका पंजीकरण लगभग तीन वर्ष पूर्व किया गया था, के आवेदन की स्वीकृति उपरांत दत्तक परिवार का नामांकन किया गया. चयनित दत्तक दंपति ओडिशा के कालाहांडी जिला के निवासी हैं तथा भारतीय स्टेट बैंक, नवी मुंबई में वरीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. सभी पदाधिकारियों ने बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि प्रेमपूर्ण पारिवारिक वातावरण में उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा. यह अवसर न केवल एक बालिका के सुरक्षित पुनर्वास का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज, प्रशासन एवं संस्थागत व्यवस्था के समन्वित प्रयास से परित्यक्त बच्चों को सम्मानजनक जीवन और स्नेहपूर्ण परिवार उपलब्ध कराया जा सकता है. इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, सहायक निदेशक सह अध्यक्ष दत्तक ग्रहण समिति, आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, संस्थान के समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आया कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel