8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूप खिलने से मिली राहत, शाम होते ही शीतलहर ने बढ़ायी कनकनाहट

दो दिनों से धूप खिलने से लोगों को दिन में तो ठंड से हल्की राहत मिली है, लेकिन शाम होते ही शीतलहर के कारण कनकनाहट बढ़ जाने से ठंड ने परेशानी बढ़ा दी है

17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे दिन चलती रही पछुआ हवा

मुंगेर

दो दिनों से धूप खिलने से लोगों को दिन में तो ठंड से हल्की राहत मिली है, लेकिन शाम होते ही शीतलहर के कारण कनकनाहट बढ़ जाने से ठंड ने परेशानी बढ़ा दी है. इसी बीच मंगलवार को पूरे दिन धूप निकलने से शहर का मौसम खुशनुमा बना रहा. जबकि शाम होते ही एक बार फिर शीतलहर ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. मंगलवार को पूरे दिन 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ वा चलती रही. जिससे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. हलांकि पूरे दिन धूप खिलने के बावजूद पछुआ हवा के कारण अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस ही रहा.

मंगलवार की सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों के लिए राहत भरा रहा. कनकनाहट भरी ठंड के बीच मंगलवार की सुबह नौ बजे से ही धूप खिली रही. जिससे शहर का मौसम खुशनुमा बन गया. जबकि धूप निकलने से लोग अपने-अपने घरों की छत पर धूप का आनंद उठाते दिखे. जबकि शहर के बाजार में भी दिन के समय भीड़-भाड़ देखने को मिली. लेकिन शाम होते ही लोग ठंड में ठिठुरते दिखे. शहर के कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तापते नजर आये.

अभी जारी रहेगा कनकनाहट भरी ठंड का असर

मौसम विभाग की मानें तो 14 जनवरी मकर संक्रांति तक कनकनाहट भरी ठंड का असर जारी रहेगा. जबकि इस सप्ताह के अंत तक तापमान में और गिरावट आने से शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को तापमान बढ़ने से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन इससे पहले पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि 11 जनवरी के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड होने की संभावना है. जिससे 11 से 14 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान में जहां 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जायेगी. वही न्यूनतम तापमान भी 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जिससे कनकनाहट भरी ठंड परेशान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel