22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप के नगर अध्यक्ष बने रवीश, नगर मंत्री सचिन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेर नगर इकाई का गठन शुक्रवार को शादीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ.

मुंगेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेर नगर इकाई का गठन शुक्रवार को शादीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ. जहां नगर इकाई 2025-26 के लिए नयी ईकाई की औपचारिक घोषणा की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया गया. जिसके बाद मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद तथा प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया. जहां नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ रवीश कुमार सिंह और नगर मंत्री के रूप में सचिन कुमार के नाम की घोषणा की गयी. इसके अतिरिक्त नगर सह मंत्री अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, हिमेश कुमार, रितिक कुमार, राकेश कुमार, नगर कार्यालय मंत्री दीपक कुमार, सह कार्यालय मंत्री कौशल कुमार, कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार, एसएफडी प्रमुख ताबीज, अनीश कुमार, एसएफएस प्रमुख वैभव सिंह, धीरज कुमार, एनएसएस प्रमुख रोहित कुमार, आरकेएम प्रमुख बबन कुमार, खेली भारत प्रमुख रोहित झा, अमन कुमार, एनसीसी प्रमुख सिंटू कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख अमरेंद्र यादव, राहुल कुमार, 10 2 कार्य प्रमुख उदित, मिथलेश को बनाया गया. वहीं नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंकित कुमार, करण कुमार, अविनाश कुमार, आकाश कुमार, आनंद कुमार, रिशु कुमार, आयुष कुमार, समीर कुमार के नाम की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel